Latest News

Friday, 12 August 2016

मेकअप करते समय इन बातों का रखें ख्याल-Keep these things in mind when makeup care

मेकअप में कौन से रंगों का चयन करें? मेकअप करते समय किन बातों का ख्याल रखें? आइए जानते हैं मेकअप एक्सपर्ट से…

फाउंडेशन और कंसीलर

1. अपनी स्किन टीन से मैच करते फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से पहले अपनी उम्र पर भी गौर करें । हर 5 साल के बाद फाउंडेशन की टोन पर एक नजर डालें कि कहीं आपको शेड बदलने की जरूरत तो नहीं ।
2. स्किन टोन से एक रंग गहरा फाउंडेशन (वॉर्म टोन) का इस्तेमाल करके देखें । हमेशा फाउंडेशन लगाने के बाद उसे फाउंडेशन ब्रश से एकसार कर लें ।

3. कंसीलर चेहरे पर उम्र की रेखाओं को छिपाने में मदद करता है । इसे सिर्फ आंखों के नीचे काले घेरों और मुंहासे के दाग-धब्बों पर ही लगाएं । हाईलाइटर पैन का इस्तेमाल करें । कंसीलर प्रभावित जगह पर ही लगेगा ।
4. क्रीम आई शैडो से आंखों की झुर्रियां ज्यादा साफ दिखायी देंगी । इसीलिए पाउडर आई शैडो बेहतर साबित होगा।

परफेक्ट आईब्रोज

1. आईब्रोज जितनी सही और नेचुरल शेप में बनेंगी, आपकी उम्र उतनी कम दिखेगी । बहुत पतली आईब्रो ना रखें, ना ही बहुत मोटी । बहुत पतली आईब्रो का प्रचलन 60 के दशक में था, लेकिन अब नेचुरल शेप की ओर ज्यादा फोकस किया जा रहा है ।
2. आईब्रो शेपिंग के बाद आईब्रो पर आईब्रो पेंसिल के गहरे स्ट्रोक्स लगाएं । ब्रो ब्रश से ग्रे आई शैडो भी लगा सकती हैं । इससे आईब्रोज भरी-भरी दिखेंगी।


3. आई शैडो या आईब्रो पेंसिल के हल्के स्ट्रोक्स लगाने के बाद आई शैडो ब्रश से स्मज करें । एक्स्ट्रा आई शैडो ब्रश से रिमूव कर लें ।
4. अगर आपके पास आई मेकअप करने का समय नहीं है, तो सिर्फ मस्कारा और स्मजप्रूफ काजल ही काफी है । अगर बिना आई शैडो के मस्कारा और कलर का प्रयोग करेंगी, तो आंखों की साफ त्वचा पर बरौनियां घनी और बड़ी दिखायी देंगी।

कलरफुल आई लाइनर

1. आई लाइनर ठीक से लगाने के लिए आंखों के किनारों को बहुत खींच कर इसे ना लगाएं । इसकी वजह से आंखों के किनारों पर सिलवटें पड़ने लगती हैं । आंखों को अधखुला रख कर लिक्विड आई लाइनर लगाएं । अगर आपकी आंखों पर सूट करता है, तो आंखों के किनारे से आईलाइन की नोक निकाल सकती हैं |
2. कुछ नया लुक पाने के लिए आंखों से निकली हुई नोक से स्क्वेयर, एरो या कर्वी डिजाइन बना सकती हैं।

3. आंखों पर ब्लू, ग्रीन, ग्रे आई लाइनर लगा सकती हैं | अगर किसी नाइट फंक्शन में जा रही हैं, तो गोल्डन शिमर ब्लू जैसे ऑप्शन भी ट्राई करें ।
4. अगर आपकी उम्र कम है, तो आप शिमर युक्त रेड पिंक और फ्लोरसेंट ग्रीन जैसे कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं ।
5. तैलीय पलकों पर कभी भी आई शैडो नहीं टिकता, इसीलिए आई शैडो लगाने से पहले पलकों पर कॉम्पैक्ट पाउडर का टच लगा कर उन्हें ऑइल फ्री करें ।
6. अगर आप अपनी आंखों पर ब्राउन आई शैडो ही लगाना पसंद करती हैं, तो अपने दिल को मनाइए और यह शेड ना लगाएं । एक्सपर्ट मानते हैं कि इससे आंखें थकी हुई दिखती हैं । इसे गोल्डन टच के साथ किसी खास अवसर पर लगाएं ।

बेस्ट ब्लश ऑन

1. ब्लश ऑन पाउडर और क्रीम के रूप में उपलब्ध हैं । ब्लश ऑन ज्यादातर पिंक, पीच नेचुरल और अर्दी कलर में उपलब्ध होते हैं । इसे लगाने के लिए गालों के थोड़े ऊपर की ओर ब्रश से ब्लश ऑन के स्ट्रोक्स दें ।
2. अगर आप पिंक ड्रेस पहन रही हैं, तो पिंक की जगह नेचुरल शेड्स लगाएं । अर्दी और नेचुरल ब्लश के शेड येलो, ब्राउन और मैरून ड्रेस के साथ अच्छी तरह से मैच करते हैं ।

लिपस्टिक क्रेज

1. लिप पेंसिल आपके होंठों पर लगी लिपस्टिक को फैलने से रोकती है और होंठों की शेप को उभारती है । अगर होंठों की शेप अच्छी है, तो लिप कलर बिना लिप पेंसिल के लगाएं ।
2. लंबे समय तक लिपस्टिक टिकाने के लिए होंठों पर फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं ।
3. ग्लॉसी क्रेआॉन लिप कलर में तरह-तरह के कलर आते हैं, इन्हें आप अपनी ड्रेस के साथ मैच करके लगाएं । ये कम समय के लिए टिकते हैं ।
4. चेहरे पर इंस्टेंट फ्रेशनेस लाने के लिए अपनी लिपस्टिक का रंग बदलें । रेड या पिंक के तरह-तरह के शेड आजमा सकती हैं । इससे उम्र भी कम दिखेगी ।

An Update to Facebook News Feed

 -http://bit.ly/LikeOnFb

मेकअप मिस्टेक टिप्स Makeup Mistakes To Avoid – That Age You – Do’s And Don’ts

मेकअप मिस्टेक टिप्स Makeup Mistakes To Avoid – That Age You – Do’s And Don’ts

ब्यूटी को बढ़ाने में मेकअप जरूरी है, लेकिन कई बार जाने-अनजाने छोटी-छोटी गलतियां हो ही जाती हैं | जिन पर सावधानी की जरूरत है | मेकअप मिस्टेक्स किसी से भी हो सकती है, लेकिन जरूरी यह है कि उसे समय पर सुधार लेना | तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही कॉमन मेकअप मिस्टेक्स के बारे में-

1. ब्लशर की लेयर Blusher Layering Mistake

ब्लशर आपके चेहरे को डिफाइन करता है, लेकिन जरूरत से अधिक ब्लशर लगाने या सही ढंग से ब्लेंड न करने के कारण यह आपकी उम्र को बढ़ा देता  है | पीच,पिंक, गोल्डन या ब्राउन शेड्स में से आपकी स्किन के साथ कौन सा शेड सबसे अधिक फबेगा, यह जानना भी जरूरी है 
अगर ब्लशर अधिक लग गया है, तो अपने चीक्स पर ब्रश की सहायता से लूज क्लीन पाउडर ब्लश लगाएं | अगर यह काम न करे, तो थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर मिलाकर ब्रश करें | दरअसल, ब्लशर और ट्रांसल्लूसेंट पाउडर मिल जाने से म्यूट कलर बन जायेगा, जिससे गाल अधिक रेड नजर नही आएंगे |

2. डार्क आई मेकअप Dark Eye Makeup Mistake

रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक सबसे अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन डार्क मेकअप आपकी आंखों को छोटा कर देता है | यह आंखों के चारों तरफ के पार्ट को ब्लैक कर देता है, जिससे आॉखों के अंदर का वाइट पार्ट दिखाई नही देता और आंखें छोटी लगने लगती हैं |
लोगों को लगता है कि स्मोकी आई लुक ब्लैक शैडो से ही पाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है | आप इसकी जगह ग्रे और ब्लू शेड भी चुन सकती हैं | सबसे पहले अपनी निचली और ऊपरी पलकों पर ब्लैक लाइनर लगाएं | अब पलकों पर ग्रे शैडो लगाएं और एक पतले आइलाइनर ब्रश से पलकों पर फैलाएं | अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि लाइन नजर न आए | अब भीतरी कोनों पर वाइट शिमरी शैडो लगाए |

3. हेयर कलर Hair Coloring Mistake

एक बात का ध्यान रखें कि जिस तरह हेयर का कलर मॉडल, एक्ट्रेस या आपके किसी कलीग के बालों पर नजर आ रहा है, जरूरी नहीं कि वह कलर आपके बालों पर भी उतना ही अच्छा लगे | दरअसल, हर किसी के बालों का टेक्सचर अलग होता है | इसलिए हेयर कलर चुनते समय हेयर टेक्सचर को जरूर ध्यान में रखें | इसमें प्रोफेशनल आपकी मदद बखूबी कर सकते हैं | वह आपके बालों को देखने के बाद आपको सही कलर की जानकारी दे देंगे |

4. अधिक फाउंडेशन Applying Heavy Foundation

कभी-कभी जल्दबाजी में ज्यादा फाउंडेशन लग जाता है | सूखने पर पता चलता है ढेर सारे फाउंडेशन से आपका चेहरा केकी लग रहा है | अगर आपका फेस ड्राई है, तो पाउडर फाउंडेशन का यूज न करें | बजाय इसके लिक्विड या क्रीमी फार्मूला प्रयोग करें | मिक्स स्किन के लिए क्रीम टू पाउडर फाउंडेशन का प्रयोग करें |
फाउंडेशन अधिक लगने पर साफ गीला स्पॉन्ज लें और ऊपर से नीचे की दिशा में आहिस्ता से चेहरे पर फेरें | हाथ बराबर से चलाएं फिर एक टिश्यू पेपर को चेहरे पर रखकर हल्का सा दबाएं | एक्स्ट्रा फाउंडेशन क्लीन हो जाएगा |

5. ब्यूटी मास्क Mistakes of Beauty Mask

यह नेचुरल चीजों को मिलाकर तैयार किया जाता है | इसमें कोई केमिकल्स नहीं मिलाया जाता | लेकिन कभी- कभार यह आपकी स्किन पर रैशेज की वजह भी बन सकता है | अगर ऐसा होता है, तो एक साक कपड़े को दूध में भिगोएं और इसे स्किन की उन जगहों पर लगाएं जहां आपको स्किन रैशज की समस्या हो सकती है | यह आपकी स्किन पर होने वाली इरिटेशन को कम कर देगा |

6. वैक्सिंग Waxing Mistakes

गर्म वैक्स से बालों को निकालना बेहद दर्द देने वाली प्रोसेस है | लेकिन यह तब ज्यादा पेनफुल हो जाता है, जब वैक्स जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाए | यह स्किन को बर्न कर दाग-धब्बे छोड़ देता है | इसलिए वैक्स की सही टेंपरेचर में गर्म करें !

5. ब्यूटी मास्क Mistakes of Beauty Mask

यह नेचुरल चीजों को मिलाकर तैयार किया जाता है | इसमें कोई केमिकल्स नहीं मिलाया जाता | लेकिन कभी- कभार यह आपकी स्किन पर रैशेज की वजह भी बन सकता है | अगर ऐसा होता है, तो एक साक कपड़े को दूध में भिगोएं और इसे स्किन की उन जगहों पर लगाएं जहां आपको स्किन रैशज की समस्या हो सकती है | यह आपकी स्किन पर होने वाली इरिटेशन को कम कर देगा |

6. वैक्सिंग Waxing Mistakes

गर्म वैक्स से बालों को निकालना बेहद दर्द देने वाली प्रोसेस है | लेकिन यह तब ज्यादा पेनफुल हो जाता है, जब वैक्स जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाए | यह स्किन को बर्न कर दाग-धब्बे छोड़ देता है | इसलिए वैक्स की सही टेंपरेचर में गर्म करें |

5. ब्यूटी मास्क Mistakes of Beauty Mask

यह नेचुरल चीजों को मिलाकर तैयार किया जाता है | इसमें कोई केमिकल्स नहीं मिलाया जाता | लेकिन कभी- कभार यह आपकी स्किन पर रैशेज की वजह भी बन सकता है | अगर ऐसा होता है, तो एक साक कपड़े को दूध में भिगोएं और इसे स्किन की उन जगहों पर लगाएं जहां आपको स्किन रैशज की समस्या हो सकती है | यह आपकी स्किन पर होने वाली इरिटेशन को कम कर देगा |

6. वैक्सिंग Waxing Mistakes

गर्म वैक्स से बालों को निकालना बेहद दर्द देने वाली प्रोसेस है | लेकिन यह तब ज्यादा पेनफुल हो जाता है, जब वैक्स जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाए | यह स्किन को बर्न कर दाग-धब्बे छोड़ देता है | इसलिए वैक्स की सही टेंपरेचर में गर्म करें |

Tuesday, 9 August 2016

कई मर्ज की दवा है देसी गुलाब

भारत में गुलाब की बहुत सी प्रजातियां पाई जाती हैं। जिनमें से देसी गुलाब बहुत ही लाभदायक फूल है। यह केवल गुलाबी और लाल रंग की मनमोहिनी खुशबु में पाया जाता है। सर्दी का मौसम आते ही गुलाब का पौधा प्रत्येक घर की शोभा बढ़ाता है क्योंकि गर्मी की अपेक्षा यह सर्दी के मौसम में जल्दी बढ़ता है। इनकी जितनी देखभाल की जाए उतना ही यह महकेंगे।
देसी गुलाब की कलमें सितम्बर के अंत में लगाई जाती है जो अक्टूबर माह में तैयार हो जाती है। मौसम ठंडा होते ही इनकी कलमों को लगाया जा सकता है। इनको लगाने के लिए मिट्टी में गोबर की खाद का प्रयोग सबसे बेहतर विकल्प है।
गुलाब सौंदर्य प्रसाधन के रूप में तो लाभदायक होता ही है, साथ ही सेहत का भी खजाना है। गुलाब का उपयोग बहुत सारी बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है-
1 आंखों में जलन हो रही हो तो गुलाब जल से आंखों में छिट्टे मारें।

2 सिर दर्द में गुलाब का तेल लगाने से राहत मिलती है।

3 गुलाब का इत्र लगाने से बदन महक उठता है।

4 गुलाब के फूलों में भरपूर मात्रा में रेशे पाए जाते हैं इसलिए यह कब्ज नाशक होता है। पुराने से पुराना कब्ज जड़ से खत्म करने के लिए 4 मुनक्के, आधा चम्मच सौंफ और 250 ग्राम गुलाब की पत्तियां 1 गिलास पानी डालकर उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तो इसे सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा करके पीएं।

5 2 चम्मच गुलकंद रात को सोते समय गर्म दूध के साथ खाने से कब्ज में आराम मिलता है।




6 मुंह में छाले हो गए हो तो गुलकंद वाला पान खाने से राहत मिलती है।

7 गुलाब की पंखुड़ियों से उबटन बना कर चेहरे पर लगाने से निखार आता है।

8 मुंह की बदबू को दूर करने के लिए कुछ भी खाने के उपरांत थोड़ा सा गुलकंद खाएं।

9 सर्दी के मौसम में होंठ सुखने लगते हैं अथवा फट जाते हैं। गुलाब की पत्तिसयों को पीसकर उसके रस को ग्लिअसरीन में मिला कर लगाने से होंठ लाल, नरम और चमकदार हो जाते हैं।

10 चेचक के रोगी के बिस्तरर पर गुलाब की पंखुडियां का सूखा चूर्ण डालने से दानों के जख्मे ठंडक पा कर सूख जाते हैं।

11 टीवी के रोगी को प्रतिदिन गुलाब की पंखुड़ियों का सेवन करना चाहिए।



12 पायरिया के रोगियों को प्रतिदिन गुलाब की पंखुड़ियां चबानी चाहिए। इससे रोग में लाभ के साथ-साथ दांत मजबूत होते हैं।

अन्य अपडेट लगातार प्राप्त करने के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज > http://bit.ly/1UvzhtA


Recent Post